धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद के 40 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं आईआईटी के शताब्दी स्थापना सप्ताह समारोह का हिस्सा बनेंगे। चार से आठ दिसंबर तक सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं कैंपस जाकर लैब समेत अन्य नवाचार को देखेंगे। डीईओ अभिषेक झा ने बताया कि आठवीं से 12वीं कक्षा तक के प्रतिदिन दो सौ छात्र-छात्राएं आईआईटी जाएंगे। प्रत्येक स्कूल से 25-25 विद्यार्थी अपने विज्ञान शिक्षक व गाइड के साथ सुबह 10 बजे से 2.30 बजे तक कैंपस में रहेंगे। इससे संबंधित शिड्यूल जारी कर दिया गया है। आईआईटी कैंपस जाने के लिए मिश्रित भवन से बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...