वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के पांचवें दिन एक हजार ऑफर्स का आंकड़ा पार हो गया। इस सत्र में प्लेसमेंट की रफ्तार दोगुने से भी तेज है। पिछले वर्ष एक हजार प्लेसमेंट का आंकड़ा पार करने में 12 दिन का वक्त लगा था। शनिवार तक आईआईटी बीएचयू के छात्रों को मिले कुल ऑफर्स की संख्या 1005 हो गई है। आईआईटी बीएचयू के अधिकारी इस आंकड़े को उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं। बताया कि पहले ही दिन 1.67 करोड़ वार्षिक का पैकेज एक छात्र को मिला जबकि एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज 17 छात्रों को मिला। इस वर्ष अब तक का औसत पैकेज Rs.29.23 लाख प्रतिवर्ष दर्ज किया गया है। प्लेसमेंट के लिए अब 700 के कम छात्र-छात्राएं ही शेष हैं। खास यह रहा कि क्वांटम, फिनटेक और डीप-टेक सेगमेंट की कंपनियों ने आईआईटी बीएचयू के छ...