धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी धनबाद अपनी गौरवशाली यात्रा के 100वें वर्ष में प्रवेश कर शताब्दी स्थापना सप्ताह के शुभारंभ की तैयारी में जुट गया है। आईआईटी में बुधवार को सप्ताहव्यापी स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मौके पर डीआरडीओ, ऊर्जा एवं खनन कंपनियों, सार्वजनिक प्रशासन, वैश्विक तकनीकी संगठन समेत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के विशिष्ट जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बताते चलें कि नौ दिसंबर-1926 को स्थापित तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस एंड एप्लाइड जियोलॉजी अब अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। संस्थान ने एक सदी में खनन शिक्षा से आगे बढ़ते हुए इंजीनियरिंग, भू-विज्ञान, ऊर्जा, कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरण विज्ञान और उभरते त...