प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित उन्नत शिक्षक प्रशिक्षण लेकर लौटे परिषदीय स्कूलों के नौ शिक्षक खासे उत्साहित हैं। प्रशिक्षण से लौटे शिक्षक अब जिले के परिषदीय स्कूलों की पठन पाठन व्यवस्था को सरल बनाएंगे। प्रशिक्षण पूरा करने वाले परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. पवन सचान और आईआईटी कानपुर के विभागाध्यक्ष प्रो. जे रामकुमार और मधुकर वार्ष्णेय ने प्रमाण पत्र दिया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा, एआई और कोडिंग आधारित शिक्षण के साथ नवाचार आधारित शिक्षण विधियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। आईसीटी कार्यों और प्रस्तुतिकरण के आधार पर शिक्षक जयकुमार गौड़ कंपोजिट स्कूल सराय खान देव बाबागंज, भूपेंद्र कोनी मंगरौरा, दिनेश कुमार कंपोजिट कड़रौ खास कालाकांकर, सुरेश कुमार गुप्ता पीएमश्री सराय सैदखां विहार...