लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया। उन्हें नेतृत्व एवं क्षमता विकास का प्रशिक्षण देकर विशेषज्ञ इन्हें दक्ष बनाएंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य समग्र ग्राम एवं क्षेत्रीय विकास को नवाचार, पारदर्शिता एवं उत्तरादायित्व के आधार पर गति देना है। कुल 250 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को चरणबद्ध ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा। आईआईटी कानपुर की ओर से विकसित यह विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल की मदद से नेतृत्व विकास, नीतिगत निर्णय, परियोजना प्रबंधन, डाटा विश्लेषण, तकनीकी हस्तक्षेप, डिजिटल गवर्नेंस व जनसहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अनुभव, केस स्ट्डीज व इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से आधुनिक शासकीय प्रबंधन क...