लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व कार्य अधिकारियों के साथ बीडीओ को नेतृत्व प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आईआईटी कानपुर में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण के होने वाले इस प्रशिक्षण में खीरी जिले के चार बीडीओ को मौका मिला है। 26 से 30 अगस्त तक यह प्रशिक्षण चलेगा। शासन ने ग्राम पंचायतों से जुड़े जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को नेतृत्व प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत नेतृत्व प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। आईआईटी कानपुर प्रशिक्षण देगा। पहले चरण में करीब 50 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, एएमए, ब्लाक प्रमुख व बीडीओ शामिल हैं। खीरी जिले के चार बीडीओ इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। इ...