प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 14 -- आईआईटी कानपुर की पांच इंच की 'चिड़िया' अब दुश्मनों पर नजर रखेगी। संस्थान के अनस्टडी एयरोडायनैमिक्स ने ऑटोनोमस ऑर्निथॉप्टर तैयार किया है। पक्षियों की तरह दिखने वाला यह आर्निथाप्टर पंख फड़फड़ाकर उड़ान भरने में सक्षम है। पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित ड्रोन को आईआईटी के प्रो. देवोपम दास की देखरेख में शोधार्थी श्रमन दास ने बनाया है। यह कई आकार में बनाए गए हैं। सबसे बड़े ड्रोन का पंख 1.6 मीटर है तो सबसे छोटा सिर्फ पांच इंच का है। यूपी में पहली बार ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स इनोवेशन समिट 2025 के आयोजन में शनिवार को आईआईटी कानपुर में इसे प्रदर्शित किया गया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और एलुमनी एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में शिक्षण संस्थान, उद्यमी, निवेशक व नीतिकर्ता विशेषज्ञों ने मंथन किया। 25 से अधि...