कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक क्वांटम टेक्नोलॉजी में देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। संस्थान को क्वांटम सेंसिंग और मेट्रोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अनुसंधान की जिम्मेदारी मिली है। इस अनुसंधान में आईआईटी बांबे की टीम भी मदद करेगी। यह जिम्मेदारी भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत सौंपी है। इस मिशन की सफलता के लिए मंत्रालय ने देश के चार प्रतिष्ठित संस्थानों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें आईआईटी कानपुर के अलावा आईआईटी बांबे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी बेंगलुरू शामिल हैं। इसकी घोषणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में की थी। आईआईटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक मंत्रालय की ओर से क्वांटम सेंसिंग और मेट्...