रुडकी, दिसम्बर 12 -- आईआईटी रुड़की कर्मचारी संघ के गुरुवार रात हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अंकित सैनी ने बाजी मारी। जबकि महासचिव पद पर योगेंद्र वलथरे ने जीत हासिल की। संघ की नई कार्यकारिणी को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई। चुनाव अधिकारी प्रो. अजय वासन एवं सहायक चुनाव अधिकारी मयंक प्रताप सिंह ने बताया कि अंकित सैनी ने 285 मत प्राप्त कर 112 मतों के अंतर से विजय हासिल की। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं लगातार तीन बार के अध्यक्ष रहे नवीन कुमार को 173 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर योगेंद्र वलथरे ने 289 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि सचिन कुमार 169 वोट मिले। उपाध्यक्ष (लिपिक) पद पर रोहित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष (तकनीकी) पद पर चंद्र मोहन जोशी तथा उपाध्यक्ष (सी-एमटीएस) पद पर हसनैन विजयी रहे। अतिरिक्त सचिव (लिपिक) पद पर अंकेश कुमार, अतिरिक्त सचिव (त...