कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। आईआईटी कानपुर, नगर के 39 परिषदीय विद्यालयों, मदरसों, राजकीय विद्यालयों व अशासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) का सोशल ऑडिट करेगा। आईआईटी को कानपुर के अलावा सात अन्य जनपद भी सौंपे गए हैं। प्रदेश भर में सोशल का ऑडिट आईआईटी के अतिरिक्त पांच विश्वविद्यालयों से कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजे गए निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सोशल ऑडिट के लिए जिला स्तर पर विद्यालयों का चयन किस तरह किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के सोशल ऑडिट के लिए विद्यालयों का चयन यू डायस कोड की अंतिम विषम संख्या के आधार पर किया जाएगा। जिनका पूर्व में ऑडिट हो चुकी है उनका चयन नहीं होगा। ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों के चयन में परिषदीय, राजकीय विद्यालयों के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से 01 मदरसा (बेसिक) एवं 01 अशासक...