धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। नौ दिसंबर-1926 को स्थापित तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस यानी वर्तमान का आईआईटी धनबाद के शताब्दी स्थापना सप्ताह समारोह का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। पेनमेन हॉल में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में विभिन्न वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, राजनयिकों, उद्योग विशेषज्ञों, पूर्व छात्र-छात्राओं और विद्यार्थी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रयू अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने शताब्दी समारोह में शामिल होकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यूके-इंडिया विजन-2035 के तहत आईआईटी और ब्रिटेन के बीच सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने टैक्समिन और यूके आधारित जियोटेक के साथ शुरू हुई नई डिजिटाइजेशन लैब साझेदारी की भी सराहना की। खनन प्रौद्योगिकी, स्...