लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा में सफल लोहरदगा के होनहारों को मंगलवार को उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने समाहरणालय में सम्मानित किया। आल इंडिया 3401वीं रैंक हासिल करनेवाले वीर पोद्दार, 10900वीं रैंक हासिल करनेवाले सात्विक गुप्ता और 15930वीं रैंक हासिल करनेवाली प्रशंसा प्रिया को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि काफी मेहनत के बाद आप सभी ने जो स्थान हासिल किया है, इसमें आपके लगन और आपके माता-पिता व अभिभावकों का सहयोग और त्याग है। आप मन लगा कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें। आज देश को बढ़िया इंजीनियर्स की जरूरत है। देश के विकास में इंजीनियरों की बड़ी भूमिका रही है। देश में महान व प्रसिद्ध इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैय...