धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के एप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संजीत कुमार पाल को राष्ट्रीय जियो साइंस अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारत सरकार के खान मंत्रालय की ओर से प्रदान किया गया। अवॉर्ड समारोह 26 सितंबर को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया। यह अवॉर्ड प्रो. पाल के लंबे समय से किए गए जियोफिजिक्स और जियो साइंस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। उनका शोध कार्य आधुनिक तकनीकों जैसे यूएवी और सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग, ग्रेविटी और मैग्नेटिक मेथड्स, इलेक्ट्रिकल रेसिस्टिविटी टोमोग्राफी, सीस्मिक रिफ्रेक्शन और क्रॉस-होल टोमोग्राफी, ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार, इंड्यूस...