वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट में पहले दिन के दो स्लॉट में 17 छात्र करोड़पति बन गए। इन्हें विभिन्न कंपनियों की ओर से एक करोड़ रुपये वार्षिक से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है। अधिकतम पैकेज 1.67 करोड़ और न्यूनतम 47.19 लाख का मिला है। पहले दिन के दो स्लॉट में कुल 125 कंपनियों ने 489 प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। संस्थान के सतीश धवन छात्रावास में रविवार रात 11.59 का समय बीतते धड़कनें तेज हो गईं। हॉस्टल के विभिन्न तलों पर अलग-अलग कंपनियों के जॉब इंटरव्यू शुरू हुए। इंटरव्यू ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में लिए गए। सोमवार सुबह 10 बजे तक चले दो स्लॉट के साक्षात्कार के बाद नतीजे चौंकाने वाले थे। 1.67 करोड़ वार्षिक के सर्वाधिक पैकेज के साथ छह छात्रों को 1.5 करोड़ रुपये से ऊपर का पैकेज मिला है। पहले दिन के...