हरिद्वार, अगस्त 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। होटल सिग्नेचर में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्मदाह कर जीवन खत्म करने वाले बठिंडा सीपीडब्ल्यूडी में तैनात 25 वर्षीय जूनियर इंजीनियर मोहित कासनिया की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। आईआईटी से पढ़ाई करने वाले होनहार मोहित की छह माह पहले ही सगाई हुई थी और घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं। शुक्रवार को मंगेतर के पिता समेत परिजन हरिद्वार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजन अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि पढ़ाई और नौकरी में अव्वल मोहित इस तरह मौत को गले लगा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...