रांची, नवम्बर 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में इस वर्ष झारखंड पवेलियन विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले के चौथे दिन सोमवार को पवेलियन में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद आकर्षण के केंद्र बने। पवेलियन में राज्य के महिला-निर्मित उत्पादों की धूम देखी गई। पवेलियन का मुख्य आकर्षण वह लाइव डेमो है, जहां तसर सिल्क कोकून से रेशम धागा निकालने की परंपरागत प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया जा रहा है। प्रशिक्षित महिला कारीगर आने वाले आगंतुकों को समझाती हैं कि किस तरह प्राकृतिक तसर कोकून को उबालकर उससे धागा निकाला जाता है और फिर उसे सूत में बदला जाता है। इसी लाइव डेमो के आगे 'तम्सुम' उसी धागे से कपड़ा तैयार करने की प्रक्रिया को करघे पर प्रदर्शित करती हैं। यह सं...