कानपुर, जून 22 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर का 58वां दीक्षांत समारोह 23 जून को होगा। समारोह में 2,848 स्नातक, परास्नातक और पीएचडी धारकों को उपाधियां दी जाएंगी। रविवार को दीक्षांत का रिहर्सल किया गया। वहीं, देर शाम बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक में मेधावियों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई। दीक्षांत में मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे। समारोह में प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल अवार्ड कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तलिन गुप्ता को दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में होगा। पहला चरण सुबह 9:30 बजे से मुख्य सभागार और दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे विभिन्न लेक्चर हॉल में होगा। समारोह में कलश तलाति और ध्रुव मिश्रा को डायरेक्टर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। कलश पांच वर्षीय डुअल डिग्री प्रोग्राम के छात्र हैं और...