कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। आईआईटी में विज्ञान भारती, ब्रह्मावर्त प्रान्त के सोमवार को अभ्यास वर्ग के दौरान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव: 2025 का कर्टेन रेज़र लॉन्च किया गया। यह महोत्सव पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में 06-09 दिसंबर तक आयोजित होगा। विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक, प्राध्यापक, स्टार्टअप्स, युवा वैज्ञानिक, नवचारक आदि शामिल होंगे। चयनित प्रतिभागियों को आने जाने का व्यय एवं रहने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। सम्पूर्ण विवरण iisf2025.in पर उपलब्ध है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल, प्रोफेसर जे राम कुमार, प्रोफेसर एसपी शुक्ल, प्रोफेसर सुनील मिश्र, कौस्तुभ ओमर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...