धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं को अटेंडेंस में कमी मामले में राहत मिलने जा रही है। 75 फीसदी से कम क्लास अटेंडेंस रहने के बाद भी छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सोमवार को हुई सीनेट की बैठक में प्रस्ताव को पारित कर दिया है। निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सीनेट की बैठक हुई। छात्र-छात्राएं क्लास के लिए निर्धारित समय में उसे छोड़कर कैंपस के लैब, इनोवेशन समेत अन्य शोध कार्य कर सकते हैं। विद्यार्थी क्लास में नियमित उपस्थिति के चक्कर को छोड़कर शोध कार्यों में अपना समय लगा सकते हैं। वहीं छात्रों को क्लास व प्रैक्टिकल करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। ऐसा नहीं हो कि छात्र पूरी तरह से क्लास को नजरअंदाज...