धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। नौ दिसंबर-1926 को स्थापित आईआईटी आईएसएम (तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) का 100वां स्थापना दिवस कई मायने में खास होगा। आईआईटी ने तीन से नौ दिसंबर तक साप्ताहिक शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक दिन का समारोह किसी न किसी थीम पर आधारित होगा। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग अतिथि होंगे। साप्ताहिक शताब्दी समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा तीन दिसंबर को करेंगे। उनका दो की रात ही धनबाद पहुंचने की संभावना है। उद्घाटन के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट जारी होने का इंतजार है। छह को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार आएंगे। वहीं साप्ताहिक समारोह का समापन नौ दिसंबर को होगा। इस दिन स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रमु...