कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार से मॉक टेस्ट की शुरुआत की गई है। समग्र शिक्षा डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि यह मॉक टेस्ट आईआईटी-जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट में करीब 85 फीसदी छात्र-छात्राएं समिल्लित हुए। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में आईसीटी लैब (बूट मॉडल) के तहत ई-लाइब्रेरी की स्थापना हो चुकी है, वहां सोवार एवं मंगलवार एवं को जेईई, जबकि 16 और 17 जुलाई को नीट की परीक्षा के स्वरूप पर आधारित मॉक टेस्ट तीन पालियों में आयोजित हो रहा है। प्रत्येक पाली दो घंटे की है और सौ प्रश्नों का परीक्षण किया जा रहा है। आईसीटी लैब विहीन स...