लखनऊ, जुलाई 23 -- प्रदेश के बिजली विभाग के अभियंता आईआईटी रुड़की, आईआईएससी बेंगलुरु दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में उच्च शिक्षा पाएंगे। खास बात यह है कि पावर कॉरपोरेशन 20 लाख रुपये तक की पढ़ाई का खर्च खुद उठाएगा। अभियंताओं को इस दौरान नौकरी पर माना जाएगा और उन्हें वेतन का भुगतान होगा। साथ ही उनकी इस दरम्यान की सेवावधि प्रमोशन आदि के लिए भी जोड़ी जाएगी। कॉरपोरेशन ने इस साल के लिए आठ अभियंताओं का चयन किया है। पावर कॉरपोरेशन ने इस साल फरवरी में अपने कर्मचारियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की नीति को मंजूरी दी थी। इससे पहले प्रक्रिया बेहद जटिल थी और उसके तहत मिलने वाले लाभ भी कम थे। नई नीति में पूरी प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है। इस नीति के तहत लाभान्वित किए जा...