हाथरस, फरवरी 3 -- यूपी के हाथरस से इंटरमीडिएट का एक छात्र आईआईटियन बाबा से मिलने के लिए इतना उतावला हुआ कि वह कासगंज रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की दीवार फांदकर महाकुंभ पहुंच गया। सर्विलांस और कोतवाली पुलिस टीम ने छात्र को 13 दिन बाद इलाहाबाद कुंभ मेले से बरामद कर लिया। स्कूल से गायब होने के बाद वह रेल द्वारा आईआईटियन बाबा से मिलने प्रयागराज पहुंचा था। सर्विलांस टीम, कोतवाली पुलिस की अगसौली चौकी पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना चंदपा क्षेत्र के नवोदय विद्यालय में छात्र कक्षा 12 वीं में पढ़ता है। विद्यालय से 21 जनवरी को स्कूल से गायब हो गया था। इसके गायब होने का पता अगले दिन उस समय पता लगा जब यह अपनी क्लास में उपस्थित नहीं था। तभी से स्कूल के प्रबंधन के लोग और परिजन व पुलिस इसकी जांच में लग गए...