रांची, अप्रैल 30 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। डॉन बॉस्को एकेडमी मैकलुस्कीगंज स्कूल टॉपर छात्र आयुष कुमार के सफलता पर माता-पिता, गांव के लोगों सहित शिक्षकों ने बधाई दी है। आयुष आईआईटियन बनना चाहता है। उसने इसकी तैयारी शुरू कर दिया है। माता-पिता ने आयुष को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया है। पिता हेसालोंग निवासी अवध कुमार पुरनाडीह परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है। माता पिंकी देवी गृहिणी है। आयुष कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया है। उसने बताया कि परीक्षा को लेकर शिक्षकों के दिये गए मार्गदर्शन के अनुसार वह पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...