हापुड़, जून 26 -- हापुड़। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर की धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित सोसाइटी भवन में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से पवन शर्मा को आगामी वर्ष के लिए आईआईए हापुड़ चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर सभी कोर सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पवन शर्मा ने कहा कि कोर कमेटी ने जिस उद्देश्य से यह जिम्मेदारी दी है, उसका पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन किया जाएगा। धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का विकास कराने के साथ उद्यमियों की समस्या को प्राथमिकता के साथ उठाकर निस्तारण किया जाएगा। औद्योगिक विकास को नई गति देने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शांतनु सिंघल, धीरज चुग, अशोक छारिया, विजय शंकर शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, अनिल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...