सहारनपुर, जुलाई 6 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) सहारनपुर चैप्टर के वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा शनिवार को एक बैठक में की गई। चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने जानकारी दी कि परविंदर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुशल शर्मा को चैप्टर सचिव और सुरेंद्र मोहन कालड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया। वहां पर मौजूद सदस्यों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा और प्रमोद सडाना ने नए पदाधिकारियों बधाई देते हुए संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपेक्षा जताई। उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने और व्यवसाय केंद्रित गतिविधियों को बढ़ावा देने पर बल दिया। चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने संस्था को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।...