सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर की जनरल बॉडी बैठक एवं नववर्ष-2026 स्वागत समारोह का आयोजन चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में रूतबा अंबाला रोड स्थित एक सभागार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम सहारनपुर के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आईआईए उद्योग, सरकार और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आईआईए द्वारा वर्षों से उठाई जा रही प्लग एंड प्ले मॉडल नीति, औद्योगिक शेड की स्थापना तथा नीलामी के स्थान पर लॉटरी प्रणाली से भूखंड आवंटन की मांग को प्रदेश सरकार ने स्वीकार किया है, जो एमएसएमई उद्योगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्हों...