रामपुर, अक्टूबर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किए गए आह्वान पर आईआईए इंटरनेशनल 18-19 नवंबर को वाराणसी में टूरिज्म एक्सपो आयोजित करेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। यह आयोजन अपने आप मे अनोखा एवं प्रथम आयोजन है। आईआईए रामपुर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में हॉस्पिटैलिटी ,होटल , टूरिज्म से जुड़ी इंडस्ट्री भाग लेंगी। एक्सपो में सम्पूर्ण देश से हेंडीक्राफ्ट से जुड़े उत्पादों भी प्रदर्शित किए जाएंगे। रामपुर से भी इस एक्सपो में उद्यमी भाग लेंगे एवं रामपुर के ओ डी ओ पी से जुड़े उत्पाद ज़री जरदोजी, मेंथा से जुड़े उत्पादों का स्टाल लगाए जाएंगे। एक्सपो में रामपुर को उत्तराखड के चारधाम यात्रा द्वार के रूप में प्रचारित किया जाएगा। रामपुर सभी ट्रेनों का स्...