मेरठ, मई 9 -- दिल्ली रोड स्थित आईआईए सभागार में शुक्रवार को आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल की ऑफिसियल विजिट का आयोजन किया गया। आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उद्योगों को चलाने मे सरकारी विभागों से आ रही समस्याओं को जानना। उद्यमियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कर्मचारी पीएफ, नेशनल बिल्डिंग कोड को लेकर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और औद्योगिक इकाईयों एवं कारोबार बढ़ाने में योजना का लाभ उठाने की अपील की। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए अजय गुप्ता ने उद्योगों के नक्शा पास नहीं होने की समस्या को उठाया। उन्होने बताया कि 12 मीटर से कम चौडी सड़कों पर एमडीए से उद्यम का नक्शा पास नहीं होता है, क्योकि यह उनके नियम में है। जबकि अधिकांश औद्योगिक क्षेत्रों की सड़के 8-9 मीट...