मेरठ, नवम्बर 21 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आईआईए मेरठ चैप्टर द्वारा गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार चौधरी चरण सिंह विवि में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों और विभागों ने प्रदर्शन किया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करने वाली 46 महिलाओं, युवतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्मृति गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। समारोह में मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्य महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला, डीएम डॉ. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, एस...