रामपुर, सितम्बर 25 -- विकास भवन के सभागृह में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने रामपुर के विभागीय दौरे पर उद्यमिओं के साथ बुधवार को बैठक की। जिसमें आईआईए ने उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की मांग की है। बैठक में आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने रामपुर में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याएं प्रभावी रूप से रखीं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सुस्त बताया और कहा कि उनकी गति कम है। चेयरमैन ने रामपुर में उद्योगों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति न मिलने, बार बार ट्रिपिंग, रोस्टिंग आदि के मुद्दे उठाए। उन्होंने बरेली रोड,भमरव्वा रोड ,बिलासपुर की इंडस्ट्री को अत्यधिक पीड़ित बताया। इस दौरान स्वाति मेंथोल से एस के गुप्ता , शशिकांता मेटल कास्ट के राम कुमार अग्रवाल,जीरो फुट प्रिंट के अनुराग अग्रवाल, सतेंद्र पारुथ...