मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मंगलवार को प्रकाश चौक स्थित आईआईए कार्यालय परिसर में संगठन का 40वां स्थापना दिवस मनाया। सभी ने मिलकर केक काटा और खुशियां साझा की। बता दें कि आईआईए एक प्रतिष्ठित औद्योगिक संगठन है, जिसकी स्थापना 13 सितम्बर 1985 को की गई थी। स्थापना के बाद से संगठन ने उद्योग जगत, विशेषकर लघु, छोटे एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएसइ) के उत्थान और प्रगति के लिए निरंतर कार्य किया है। आईआईए ने उद्यमियों की समस्याओं को सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुँचाकर उनके समाधान में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके साथ ही संगठन ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं सेमिनारों के माध्यम से उद्योगों को नवीनतम तकनीक और नीतिगत जानकारी उपलब्ध कराई है। स्थापना दिवस मनाने वालों में चेयरमैन अमित जैन , ...