मेरठ, सितम्बर 17 -- मेरठ। भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) मेरठ चैप्टर ने स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह आयोजित किया। चैप्टर अध्यक्ष अंकित सिंघल ने सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सचिवों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन चैप्टर सचिव गौरव जैन ने किया। समारोह में एक विशेष पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, रवि एलेन एवं पंकज गुप्ता ने भाग लिया। संचालन तनुज गुप्ता ने किया। पैनलिस्टों ने आईआईए मेरठ चैप्टर के 40 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए इसके गठन की कहानी, उस दौर की कठिनाइयों और सफलता की गाथा साझा की। उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने चैप्टर के इतिहास की झलक प्रस्तुत की। सम्मान समारोह का संयोजन आईवाईसी कैप्टन ईशु बंसल एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा प्राची प्रेमी ने किया। कार्यक्रम...