सहारनपुर, मई 6 -- देवबंद। जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में सोमवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान जुलाई माह में होने वाले एसोसिएशन के चुनाव के साथ ही व्यापारियों, चिकित्सकों तथा शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर उनके समाधान कराने का निर्णय लिया गया। चैप्टर चेयरमैन पंकज गुप्ता ने कहा कि इंडस्ट्रियल इस्टेट में सडक़े तो यूपीसी द्वारा बना दी गई हैं। लेकिन अभी तक सड़कों के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य अधूरा पड़ा है। कहा कि शीघ्र हइी एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त उद्योग से इस संबंध में मुलाकात करेगा। बैठक में पूर्व चैप्टर चेयरमैन जर्रार बेग, दीपकराज सिंघल और विजय गिरधर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान उद्यमियों ने जामिया तिब्बिया अस्पताल, जामिया रेमीडिज, जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी और शमीम अहमद सईदी यूनानी...