सहारनपुर, अगस्त 12 -- मंगलवार को आईआईए के चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और सदस्य वृद्धि पर सुझाव दिए गए। चैप्टर सचिव कुशल शर्मा की देहरादून स्थित इकाई में आयोजित बैठक में जोन हैड एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को बैठक में रखने और समाधान हेतु प्रयास करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सडाना ने एमएसएमई को उद्योग 4.0 की ओर मिशन के तहत एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर और वेंडर डेवलपमेंट प्लान को आगे बढ़ाने की जानकारी दी। चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने नियमित मासिक बैठक से संस्था को मजबूत बनाने और आपसी समन्वय बनाए रखने पर बल दिया। कुशल शर्मा ने देहरादून रोड औद्योगिक क्षेत्र में आरसीसी सड़क, स्ट्रीट लाइट और पा...