लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से गुरुवार को रायबरेली रोड स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) में पौधरोपण का आयोजन किया गया। संस्थान में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार (अमरूद, आंवला, जामुन, कटहल, अनार आदि) के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के सेनानायक अनिल पाल व आईआईएसआर के निदेशक डॉ. दिनेश सिंह ने पौधरोपण किया और सभी से पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉ. एलएस गंगवार, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. डीसी रजक और संस्थान व एनडीआरएफ के अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...