लखनऊ, मई 6 -- पादप रोग वैज्ञानिक डॉ दिनेश सिंह ने मंगलवार को रायबरेली रोड स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह संस्थान में परियोजना समन्वयक, अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (गन्ना) के कार्यभार के साथ ही निदेशक का कार्य भी देखेंगे। इसके पहले डॉ. सिंह बीज अनुसंधान निदेशालय, मऊ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. सिंह के पास पादप रोग विज्ञान में 23 वर्षों के शोध एवं शिक्षण कार्य का लंबा अनुभव है। उनको कृषि अनुसंधान में विशेष योगदान के लिए कई वैज्ञानिक समितियों द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...