विकासनगर, दिसम्बर 22 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. पूजा राठौर का चयन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित लीडरशिप प्रोग्राम के लिए किया गया था। उनका पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), काशीपुर में हुआ। सोमवार को प्रशिक्षण के बाद डॉ. पूजा राठौर वापस लौट गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षिक संस्थानों में प्रभावी नेतृत्व के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और गुणों की समझ विकसित करना था। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण व्यक्तिगत विकास और संस्थागत उत्कृष्टता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो. डीएस नेगी ने डॉ. पूजा राठौर की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और अनुभव हमारे संस्थान के शैक्षिक माहौल और...