लखनऊ, नवम्बर 28 -- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ में डॉक्टोरल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (डीपीएम) पीएचडी के लिए आवेदन जारी हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये और एससी व एसटी के लिए 500 रुपये तय किया गया है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 जून, 2026 तक 55 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि डीपीएम पीएचडी के तहत अभ्यर्थी 11 क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे। जिसमें एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, बिजनेस सस्टेनबिलिटी, कम्युनिकेशन, डिसीजन साइंसेज, इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरमेंट, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इन्फॉमेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स, मार्केटिंग मैनेजमे...