लखनऊ, अगस्त 28 -- एलडीए के उपाध्यक्ष ने योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये निर्देश सैरपुर व पलहरी गांव में बनेंगे दो नये साइट ऑफिस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए की नैमिष नगर योजना आईआईएम से 24 मीटर चौड़े मार्ग के जरिए कनेक्ट होगी। योजना के काम को गति देने के लिए सैरपुर व पलहरी गांव में दो नये साइट ऑफिस बनेंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण करके अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1084 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। इसमें ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर शामिल हैं। योजना के लिए भूमि जुटाने को लेकर एलडीए की...