गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के प्रथम वर्ष के 14 पीजीपी छात्रों के एक दल ने गुरुग्राम के मिनी सचिवालय में डीसी अजय कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात पांच दिवसीय ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम (रूरल इंगेज़मेंट प्रोग्राम) के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों को तीन प्रमुख थीम्स-एमएसएमई में एचआर और मार्केटिंग चुनौतियां, ट्रैफिक प्रबंधन, और जीवन की गुणवत्ता-पर डेटा एकत्र करना है। बैठक के दौरान डीसी अजय कुमार ने छात्रों के साथ इन तीनों थीम्स पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में मानव संसाधन और मार्केटिंग से जुड़ी चुनौतियों, ट्रैफिक प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों और गुरुग्राम में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की योजनाओं पर प्रकाश डाला। छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कई सवाल पूछे, ...