लखनऊ, अक्टूबर 13 -- आईआईएम रोड पर महर्षि यूनिवर्सिटी के पास शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से बिजली के तार टूटकर गिर गया। इससे सड़क पर खड़ी बसंत विहार कॉलोनी निवासी अनिल कुमार सिंह की मोटरसाइकिल में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। करीब आधे घंटे बाद आग को काबू पाया। एक्सईएन पकंज कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...