रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने सोमवार शाम अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर भारत पोस्ट ने झारखंड के पहले जेन-जी डाकघर का शुभारंभ किया। झारखंड डाक परिमंडल के निदेशक रामविलास चौधरी की मौजूदगी में यह शुरू हुआ। यह पहल युवाओं को ध्यान में रखते हुए डाकघरों को आधुनिक, संवादात्मक और अनुभव केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में की गई है। विद्यार्थियों की मदद से डिजाइन किए गए इस डाकघर में आधुनिक साज-सज्जा, रचनात्मक भित्ति कला और कैफे-शैली की व्यवस्था की गई है। यह केंद्र न सिर्फ पारंपरिक डाक सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि डिजिटल भुगतान, क्यूआर-कोड आधारित सेवाएं, ऑनलाइन ट्रैकिंग व ई-कॉमर्स से जुड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। समारोह में मुख्य अतिथि यूनाइटेड किंगडम स्थित रामकृष्ण वेदांत क...