काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान में हिंदी पखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां संस्थान के निदेशक डा. नीरज द्विवेदी ने दीप जलाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय, लाइब्रेरियन एवं हिंदी अधिकारी आसीफ खान सहित संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में करीब 250 हिंदी साहित्य की पुस्तकों को शामिल किया गया। इनमें कविता, कहानी, उपन्यास, निबंध और समकालीन साहित्य की कृतियां प्रमुख रहीं। निदेशक ने कहा कि हिंदी साहित्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। युवा पीढ़ी को इससे जुड़ने की जरूरत है। क्योंकि साहित्य से हमें समाज और जीवन को समझने की नई दृष्टि मिलती है। आयोजन में संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्...