रांची, जून 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। आईआईएम रांची में मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस पर विद्यार्थियों और कर्मियों ने साइकिलिंग के जरिए ग्रीन कैंपस के उद्देश्य को पूरा करने की पहल की। इस बीच सभी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली। संस्थान के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव बोले, साइकिल चलाना पर्यावरण के साथ हमारे शरीर के लिए भी अच्छा है। उन्होंने बताया कि कैंपस में रहने वाले विद्यार्थियों को दुपहिया या चारपहिया वाहनों की अनुमति नहीं है। संस्थान ने अपने विद्यार्थियों और कर्मियों के लिए परिसर में 40 साइकिलें उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें कैंपस के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए साइकिल स्टैंड्स पर रखा गया है। मौके पर प्रो अंग्शुमन हजारिका, प्रो गौरव मनोहर मराठे, वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी सेवानिवृत विंग कमांडर थोकचोम बसंता कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्...