रांची, नवम्बर 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची की ओर से तीन दिवसीय 10वें पैन-आईआईएम विश्व प्रबंधन सम्मेलन (डब्ल्यूएमसी) 2025 का आयोजन 27-29 नवंबर को किया जा रहा है। मंगलवार को आईआईएम रांची के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन के लिए देश-विदेश से कुल 1400 शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से समीक्षा के बाद 1000 शोध पत्रों का चयन किया गया है। सम्मेलन का मुख्य विषय- प्रबंधन अनुसंधान के माध्यम से सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य विकसित भारत-2047 के निर्माण के लिए प्रबंधन अनुसंधान आधारित रोडमैप तैयार करना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कई पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन सत्र में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर के अलावा प्रसिद्ध उद्यमी रोनी स्क्रूवाला विशेष अतिथि के रूप में उ...