काशीपुर, मई 8 -- काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में 9 से 11 मई तक ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। कार्यक्रम का विषय 'भारत के भविष्य के लिए सतत प्रबंधन रणनीतियां रहेगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा, उद्योग विशेषज्ञ और शोधार्थी शामिल होंगे। सम्मेलन में सतत प्रबंधन से जुड़े चार विषयगत ट्रैक होंगे जो इस क्षेत्र के प्रमुख पहलुओं को कवर करेंगे। पहला ट्रैक 'भारतीय ज्ञान प्रणालियां और मूल्य होगा। दूसरा ट्रैक 'व्यवसाय में स्थिरता पर केंद्रित रहेगा। तीसरा ट्रैक 'मार्केटिंग प्रबंधन पर आधारित होगा और अंतिम ट्रैक प्रदर्शन प्रबंधन होगा। सम्मेलन में प्रो. रॉबिन जार्विस (ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन), प्रो. संजीत सिंह (आईआईएम लखनऊ), सीएम भंडारी, प्रो. मोनोमिता नंदी (ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन), प्रो. सतीश देओधर (आईआईएम ...