गया, अगस्त 7 -- आईआईएम बोधगया ने प्रबंधन शिक्षा में वैश्विक मानकों की ओर एक और अहम कदम बढ़ाते हुए एएसीएसबी (एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस) प्रत्यायन की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। बुधवार को एएसीएसबी दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधि प्रताप दास ने संस्थान का दौरा किया। आईआईएम की निदेशक डॉ विनीता एस सहाय ने प्रताप दास का स्वागत किया और संस्थान की प्रत्यायन टीम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक केंद्रित संवाद का नेतृत्व किया। टीम ने आईआईएम में प्रज्ञता लर्निंग रिसोर्स सेंटर, अकादमिक ब्लॉक, उरुवेला समेत प्रमुख शैक्षणिक और अनुसंधान इकाइयों को देखा। साथ ही संस्थान की संरचनात्मक मजबूती, शैक्षणिक दक्षता और वैश्विक गुणवत्ता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष अनुभव उन्हें कराया गया। आईआईएम का यह प्रयास एएसीए...