रांची, मार्च 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 8 हैप्पीनेस कॉर्नर विकसित किए गए हैं। सोमवार को निदेशक दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन कौशल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और दैनिक जीवन की गतिविधियों के लिए ये हैप्पीनेस कॉर्नर विकसित किए गए हैं। इसके जरिए विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग सीमित करने का प्रयास किया गया है। बताया, इसमें संस्थान के 800 विद्यार्थियों को 100-100 के 8 समूहों में विभाजित किया गया। हर समूह को 50,000 रुपए का बजट आवंटित किया गया है। विद्यार्थियों ने हैप्पीनेस कॉर्नर रिसर्च जर्नल भी बनाया है। हैप्पीनेस कॉर्नर चुनौतियों का सामना करने और जीवन कौशल सीखने का संकेत देता है। हैप्पीनेस कॉर्नर प्रो दीपक श्...