धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। ठेकेदारी यानी कांट्रेक्ट मैनेजमेंट पर आईआईएम के विशेषज्ञों ने कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों के संबंधित विभागों के अफसरों को विशेष टिप्स दिए। समय पर कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने और समय पर कॉन्ट्रैक्ट पूरा नहीं होने से असंतोष जैसे मुद्दे पर जानकारी साझा की। कोल इंडिया में बढ़ती आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी और संविदा पर नियुक्ति आदि को देखते हुए यह कार्यशाला अहम थी। कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने जीईएम पोर्टल खरीद में कोल इंडिया के नेतृत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे कोल इंडिया सरकारी खरीद पहल में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के माध्यम से बड़ी मात्रा में खरीद का प्रबंधन करती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अनुबंधों के सफल कार्यान्वयन और समापन के लिए चर्चा, परामर्श ...